Distributive Pronouns विभागसूचक सर्वनाम
Each, either, neither are words that can be grouped as distributive pronouns. A distributive pronoun refers to persons or things one at a time and are always singular in nature.
Distributive pronouns या विभागसूचक सर्वनाम के अंतर्गत each, either और neither जैसे शब्दों को समूहित किया जाता है. ये विभागवाचक सर्वनाम एक से ज्यादा व्यक्तियों या वस्तुओं के दर्शाते हैं, लेकिन एक एक करके और इनका स्वभाव हमेश एकवचन होता है.
Each denotes every one of a number of persons or things, one-by-one.
Each इशारा करता है अनेक व्यक्तिओं या वस्तुओं में से एक-एक करके प्रतयेक की ओर
Either is used to refer to one or the other of two persons or things.
Either का उपयोग किया जाता है जब दो व्यक्तियों या वस्तुओं में से किसी भी एक की ओर संकेत करना हो तब.
Neither indicates to not one and also the not the other of the two persons or things.
यदि दो व्यक्ति या वस्तु हो और कहना है कि उनमें से कोई नहीं तब neither का उपयोग किया जाता है.
- Each of these boys is smart.
- Either of these two brothers will help you.
- Neither of his sons is a thief.