Present Perfect Continuous Tense
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ has been लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 1, 2, 3 )
Rule 2: You, we, they, I और बहुवचन noun subject के साथ have been लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 4, 5 )
Rule 3: समय दिखाने के लिए ‘for’ या ‘since’ लगाते हैं निश्चित समय (Point of Time) दिखाने के लिए ‘Since’ लगाते हैं । जैसे : since Tuesday, since 1998, since morning, since 4 o’clock आदि ।
Rule 4: समय की अवधि (Period of Time) के लिए ‘for’ लगाते हैं । जैसे : for two days, for three months, for five hours आदि।
Examples:
1. राम इस किताब को दो घंटे से पढ़ रहा है । | Ram has been reading this book for two hours. |
2. लड़की सुबह से सो रही है । | The girl has been sleeping since morning. |
3. वह इस घर में जनवरी से रह रहा है । | He has been living in this house since January. |
4. हम इस विभाग में दो महीनो से काम कर रहे हैं । | We have been working in this department for two months. |
5. मैं सुबह पाँच बजे से कपड़े धो रहा हूँ । | I have been washing clothes since five in the morning. |
Rule : इनमें has या have के बाद not लगाते हैं ।
Examples:
1. वह दो दिन से नहीं पढ़ रही है । | She has not been reading for two days. |
2. राहुल मुझे दो साल से नहीं पढ़ा रहा है । | Rahul has not been teaching me for two years. |
3. मुझे सोमवार से बुखार नहीं आ रहा है । | I have not been suffering from fever since Monday. |
Rule 1: अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो has या have कर्ता से पहले लगाते हैं। (देखिये वाक्य 1, 2)
Rule 2 : अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर has या have और फिर कर्ता लगाते है ।(देखिये वाक्य 5, 6)
Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 4, 7)
Rule 4 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं। (देखिये वाक्य 3)
Rule 5: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
Examples:
1. क्या वह अपना काम तीन घंटे से कर रहा है ? | Has he been doing his work for three hours ? |
2. क्या वे मेरी सहायता कई सालों से कर रहे हैं ? | Have they been helping me for many years ? |
3. क्या मैं सुबह से अपनी किताब नहीं पढ़ रहा हूँ ? | Have I not been reading my book since morning ? |
4. इस मकान में एक साल से कितने लड़के रह रहे हैं ? | How many boys have been living in this house for one year ? |
5. तुम दो दिन से यहाँ क्या कर रहे हो ? | What have you been doing here for two days ? |
6. वे जुलाई से अपना समय नष्ट क्यों कर रहे हैं ? | Why have they been wasting their time since July? |
7. शुक्रवार से टीचर कौन-सी किताब पढ़ा रहे हैं ? | Which book has the teacher been teaching since Friday ? |
8. तुम्हारा शाम से कौन इन्तजार कर रहा है ? | Who has been waiting for you since evening ? |