Tenses – an Introduction कोल – एक परिचय
Tense – This is probably the most important aspect of the grammar of any language.
काल (Tense – टेन्स) – कदाचित यह किसी भाषा के व्याकरण का यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू है.
Tense refers to the form of the verb in a sentence to indicate the connection to time of the action or state being described by the verb.
काल वाक्य में क्रिया का वह रूप है जिस से पता चलता है कि चर्चा किये जा रहे कार्य या अवस्था का समय के साथ क्या रिश्ता है.
To get the proper tense, the form of the verb is modified to indicate two aspects…
सही काल पाने के लिये, निम्न दो पहलू को दर्शाने के लिये क्रिया के रूप को संशोधीत किया जाता है…
- The timeframe in which the action or state is.
कार्य या अवस्था किस समयखण्ड में है. - The status of the action or the state within that timeframe.
उस कार्य या अवस्था की उस समयखण्ड में क्या स्थिती है.
A. The Timeframe – समयखण्ड
One very important function of the action verb is its changing form with reference to the timeframe of the denoted action.
क्रिया के रूप का एक महत्वपूर्ण पहलू है समयखण्ड के संदर्भ में उसके बदलते रूप.
By changing the form of the verb we can indicate whether the action is being done or has it has been completed or it is yet to be done.
क्रिया के रूप बदलने से पत चलता है कि कार्य हो रहा है या हो चुका है या होने वाला है.
Changing of form of verb to indicate the timeframe of the verb is also used in Hindi, like in English.
समयखण्ड के संदर्भ को दिखाने के लिये हिंदी में भी अंग्रजी जैसे ही क्रिया के रूप-बदलाव का उपयोग किया जाता हैं.
Take a look that these sentences in Hindi.
हिंदी के इन वाक्यों पर एक नजर डालिये.
1. | रमेश स्कूल जाता है. |
2. | नरेश स्कूल जा रहा है. |
Both sentences indicate some action of the present time. But, there is a difference in the meaning.
दोनो ही वाक्यों में वर्तमान में हो रही किसी घटना का विवरण है. पर दोनों के अर्थ एक अंतर है.
The first sentence indicates that Ramesh goes to school – a general fact, while the second sentence indicates that Naresh is going to school at the present moment – at the time of writing/speaking the sentence.
पहले वाक्य में पता चलता है रमेश स्कूल जाता है – एक आदतन हकीकत – जबकी दूसरे वाक्य में पता चलता है कि नरेश वर्तमान के क्षण में स्कूल जा रहा है – वाक्य लिखते/बोलते समय वह स्कूल जाने की क्रिया कर रहा है.
Now take a look that these two sentences in Hindi.
अब हिंदी के इन वाक्यों पर एक नजर डालिये.
3. | महेश स्कूल जाता था. |
4. | सुरेश स्कूल जायेगा. |
Here one sentence tells that Mahesh used to go to school in the past, while the next sentence indidates that Suresh will go to school in the future.
इन दो वाक्य में से एक में महेश के किसी बिते समय में स्कूल जाने की बात कही गई है और दूसरे में सुरेश के आने वाले समय में स्कूल जाने की बात है.
English grammar also has similar provisions to deliver sentences with proper reference to the timeframes of the actions being indicated.
अंग्रेजी व्याकरण में भी ऐसे ही प्रवाधान हैं, जिससे वाक्यों में दर्शाये जा रहे कार्यों को समयखण्ड के अनुसार उचित संदर्भ में प्रस्तुत किया जा सकता है.
1. | रमेश स्कूल जाता है. | » | Ramesh goes to school. |
2. | नरेश स्कूल जा रहा है. | » | Naresh is going to school. |
3. | महेश स्कूल जाता था. | » | Mahesh went to school. |
4. | सुरेश स्कूल जायेगा. | » | Suresh will go to school. |
This change in form of the verb in reference to the timeframe of the action or status being described is known as tense.
दर्शाये गये कार्य या स्थिति का समयखण्ड के साथ क्रिया के रूप में जो बदलाव को काल कहा जाता है.
There are three major timeframes according to which the verbs are modified.
तीन प्रमुख समयखण्ड हैं जिनके संदर्भ में क्रिया को संशोधित किया जाता है.
Timeframe समयखण्ड |
काल The Tense |
|
1. | वर्तमान – अभी जो समय चल रहा हो The Present – the current time |
वर्तमान काल Present Tense |
2. | भूत – वह समय जो बीत चुका है The Past – time that has already been crossed |
भूत काल Past Tense |
3. | भविष्य – समय जो अभी आगे आने वाला है The Future – time yet to come |
भविष्य काल Future Tense |
went is the form of go that is used to indicate past tense
go का भूत काल दर्शाने वाला रूप है went.
B. Status – स्थिती
English language provides for 4 states of of the action/state within each timeframe.
अंग्रजी भाषा में प्रत्येक समयखण्ड में कार्य / अवस्था के 4 स्थिती का प्रावधान है.
1 | Indefinite or General – अनिश्चित या सामान्य The indefinite form is used to describe a general fact or a habit. अनिश्चित या सामान्य रूप का उपयोग एक साधारण तथ्य या आदत का विवरण करने के लिये किया जाता है. |
2 | Perfect – पूर्ण This is the form that indicates that within the specified timeframe the action being described has been completed. जिस समयखण्ड के संदर्भ में चर्चा चल रही है उसमें कार्य पूरा हो गया है, ऐसी जानकारी देने के लिये Perfect (पूर्ण) रूप का उपयोग किया जाता है. |
3 | Continous – अपूर्ण The continous form specifies that the action being described is under progress (not yet completed). जब यह जताना होता है कि दर्शा जा रहा कार्य चल रहा है (पूरा नहीं हुआ है) तब इस Continous (अपूर्ण) रूप का उपयोग किया जाता है. |
4 | Perfect Continous – सतत् पूर्ण The Perfect Continous form is used to describe events that have been occuring on a regular / repeated basis for sometime. Perfect Continous (सत्तत् पूर्ण) वाले रूप से ऐसे क्रिया को बताया जाता है जो कूछ समय से निरंतर हो रहा हो. |