Types of Noun (नाउन) – संज्ञा के प्रकार
Proper Nouns – व्यक्तिवाचक संज्ञा
Meena, Ram, Bilaspur, Chhattisgarh आते हैं proper noun की श्रेणी में. ये किसी एक वस्तु, व्यक्ति या स्थान का है सकती है.
Meena, Ram, Bilaspur, Chhattisgarh come under the category of proper noun. These are names of a particular thing, person or place.
लिखते समय, Proper Noun का पहला अक्षर हमेशा capital letter में लिखा जाता है, जैसे…
While writing, the first character of the proper noun is always written in capital letter.
Ritu, Ramesh, Bilaspur, Chhattisgarh, Wednesday इत्यादि.
Proper Noun तो किसी विशेष व्यक्ति, जगह या वस्तु का नाम होता है और इस पर अधिक चर्चा न करते हुए आओ common noun को थोड़ा और समझने का प्रयास करते हैं.